लखीमपुर खीरी कलेक्टेट सभागार में कोरोना वायरस के चलते हा लॉक टाउन को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कमार सिंह जिलाधिकारी शैलेंद्र कमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी पूनम, एएसपी शैलेन्द्र लाल सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल. डीएसओ, डीओ फूड, मंडी साचव साहत व्याप सचिव सहित व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे ।बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए दूध सब्जी फल की दुकाने सुबह 7 से 9 बजे व शाम 6 से 9 बजे तक।किराना एवं राशन की दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ।मेडिकल स्टोर की दुकाने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नोटशाम 500 बजे से रात 10 बजे तक के बाद टर्न वाइज मेडिकल की दुकानें खुलेगी, जहां चार दुकानें हैं वहां एक दुकान ही खुलेंगी, बदल-बदल कर अलग-अलग दिन ।आटा व चावल के निर्माण की फैक्टियों पर कोई प्रति
जिलाधिकारी ने पूरे जिले में दुकानें खुलने का किया समय निर्धारित