शिक्षा और समाज को समर्पित व्यक्तित्व मेजर डा.एस.पी.सिंह

चौभइया के मूल निवासी मेजर सिंह अपनी कुल परंपरा का चमकता हुआ नक्षत्र हैं। बहत ही कम उम्र में इन्होंने किसान महाविद्यालय,बहराइच में भूगोल के प्राध्यापक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। एक शिक्षक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा बहुत जल्दी ही स्थापित हो गयी। भूगोल जैसे वैज्ञानिक विषय के दुरूह प्रश्नों का समाधान जिस सरलता से इनके द्वारा अपने विद्यार्थियों के मध्य किया जा रहा वह चमत्कृत करने वाला रहा है। भूगोल पढ़ने वाले इनके अनेक छात्र आज बहुत ऊँचे पदों पर आसीन होने के बाद भी मेजर सिंह के व्याख्यानों का स्मरण बचाव नगर पंचायत ने करके भावुक हो जाते हैं। शिक्षक और महाविद्यालय के प्राचार्य को रूप में उन्होंने इसे बहत ऊँचाई पर पहुँचाया है। 2017 में नैक मूल्यांकन में कालेज को ए ग्रेड प्राप्त हुआ जिसमें आपकी नेतृत्व कुशलता और रचनात्मकता सर्वोपरि रही। आज कालेज का जो भी भौतिक व शैक्षिक स्वरूप दिखायी पड़ता है उसमें आपका सबसे बड़ा योगदान है। प्राचार्य के रूप में सेवामुक्ति के बाद मेजर सिंह प्रबंध समिति के प्रबंधक के रूप में महाविद्यालय को अपनी सेवायें दे रहे हैं। कालेज के साथ साथ जिले के विकास संबंधी हर कार्य में आप सबसे आगे रहते हैंबहराइच से जरवलरोड तक रेलमार्ग के निर्माण की माँग को लेकर चलाये जा रहे अभियान में आप मार्गदर्शक के रूप में सक्रिय हैं कैसरगंज क्षेत्र का निवासी होने के कारण कैसरगंज नगर पंचायत की माँग को लेकर चलायी जा रही मुहिम का भी आप द्वारा नेतृत्व किया जा रहा हैजिलाधिकारी बहराइच। एक प्रभावशाली सामाजिक पष्ठभमि से आने वाले मेजर डा.एस.पी.सिंह जिले व जिले की सीमा से बहत दर तक शिक्षा और समाजसेवा के लिए जाना पहचाना नाम हैं। जनपद के सुप्रतिष्ठित ग्राम कोरोना वायरस बचाव